मुजफ्फरनगर। आज जनपद में 25 कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 8 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 155 हो गई है।
आज जिले कोरोना संक्रमितों में जज कम्पाउंड से एक,आर्यपुरी से एक,नॉर्थ सिविल लाइन से एक,ए टू जेड कॉलोनी से एक,कुन्दनपुरा से दो,माधव विहार से एक,ब्रमपुरी से एक, लक्ष्मण विहार से एक,भरतिया कॉलोनी से एक,साऊथ भोपा रोड से एक,नई मंडी से आठ,अलमासपुर से एक,अंकित विहार से एक,आदर्श कॉलोनी से एक,द्वारका सिटी से एक,आश्रम सतगुरु (खतौली) से एक,सथेरी (खतौली) से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है। एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई हैं