जनपद में आज 27 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि आज 33 लोगो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है, जिसके बाद अब जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 350 रह गई है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
गांधी कॉलोनी से 3 ,इंदिरा कॉलोनी से एक,आदर्श कॉलोनी से एक, बचन सिंह कॉलोनी से एक,साकेत से एक,आर्य पुरी से एक, तिरुपति होम से दो, प्रेमपुरी और शिवनगर से एक-एक, महिला चिकित्सालय से एक, बघरा के बुढ़ीना कलां से एक, चरथावल के दधेडू से एक,खतौली में नगर पालिका रोड से एक, शुगर मिल से दो पॉजिटिव मिले हैं। मोरना के खेड़ी फिरोजाबाद से भी एक संक्रमित मिला है, इनके अलावा अलमासपुर से एक ,आत्मकुंज से तीन और ए टू जेड कॉलोनी से चार पॉजिटिव मिले हैं।