जिले में आज कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमित में पटेल नगर से एक, पंचशील कॉलोनी से एक, आर्य पुरी से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, ब्रह्मपुरी से 2 ,भरतिया कॉलोनी से एक ,गांधी कॉलोनी से एक, सरवट गेट से एक, लद्दावाला से एक ,खालापार से एक और पुलिस लाइन से एक,
ग्राम बामनहेडी से एक,आदर्श कॉलोनी, शांति नगर, अंकित विहार , बचन सिंह कॉलोनी से भी एक- एक और भिक्की से भी एक, एक पॉजिटिव पुरकाजी से और पुरबालियान से भी एक, मोरना के ग्राम धीरे हेडी से भी एक संक्रमित मिला है। खतौली के गर्ल्स हॉस्टल और दाहोड से 1 -1, जानसठ के ग्राम निजामपुर से भी एक, चरथावल के ग्राम आंखलोर से भी एक संक्रमित मिला है।
जबकि आज 10 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसके बाद जिले में अब कोरोना के 448 एक्टिव केस रह गए हैं।