मुजफ्फरनगर। आज जनपद में 36 कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 11 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 139 हो गई है।
आज मिले कोरोना संक्रमितों में:-
साउथ सिविल लाइन से चार, गांधी कॉलोनी से एक, अंबा विहार से एक, दीपचंद कॉलोनी से एक, इंद्रा कॉलोनी से एक, एसबीआई कॉलोनी से दो, मल्हूपुरा से एक, नॉर्थ रामपुरी से एक, साउथ खालापार से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, प्रेमपुरी से एक, बोगवाली से एक, आबूपुरा से एक, रामलीलाटीला से एक, मिमलाना रोड से एक, गऊशाला रोड़ से दो, लक्ष्मण विहार से तीन, सिविल लाइन से एक, जज कंपाउंड से एक, सूजड़ू से एक, सरवट से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, एसबीआई बैंक कूकड़ा से दो, पुरकाजी से एक, खतौली से एक, जानसठ से तीन पॉजिटिव मिले है।