जिले में आज कोरोना के 36 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि आज 51 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। जिसके बाद जिले में अब 433 एक्टिव केस है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमित में बाघरा से एक, चरथावल के बिरालसी से एक, जानसठ से एक, खतौली मिशन कंपाउंड से 2, मंसूरपुर मिल से एक, अंतवाड़ा से एक, ग्राम रामपुर से एक, शांति नगर से एक, बरूकी से एक, चोरावाला से एक, नियाजीपुरा से एक, गाँधी नगर से एक व रामपुर तिराहा से एक, पुरकाजी के बसेड़ा से एक, जैन मिलन से दो, इंद्रा कॉलोनी से दो, नई मंडी से एक, श्याम विहार से एक, पुलिस कण्ट्रोल रूम से एक, गाँधी कॉलोनी से दो, ए टू ज़ेड कॉलोनी से एक, कृष्णपुरी से एक व लाल बाघ से दो, सिविल लाइन से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, कायस्थवाड़ा से तीन और शाहबुद्दीनपुर से दो संक्रमित मिले हैं।