जनपद में आज 41 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
गांधी कॉलोनी से 9, नई मंडी में 3, आनंदपुरी में एक, सिविल लाइन में एक, देवपुरम में एक ,रामपुरी में एक, तिरुपति होम्स में एक, अग्रसेन विहार में एक, कल्याणपुरी में एक, गौशाला में एक, पुरुषार्थी कॉलोनी में 2, जज कॉलोनी में दो, पटेल नगर में दो,प्रेम विहार में एक और साकेत कॉलोनी में एक संक्रमित मिला है ।
जबकि 49 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। जिसके बाद जनपद में अब एक्टिव केसों की संख्या 333 रह गई है।