मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 759 कोरोना पॉजिटिव मिले है, 410 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। 3 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद जनपद में एक्टिव केस की संख्या 4704 हो गई है।
आज मिले कोरोना पॉजिटिव में रुड़की रोड़ से एक, केवलपुरी से छः, तेलगोदाम से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से 21, भरतिया कॉलोनी से 12, सिविल लाइन से 32, मुजफ्फरनगर सिटी से 52, कंबल वाला बाग से 18, जानसठ रोड़ से पांच, सुभाष नगर से आठ, गांधी कॉलोनी से 26, रेशू विहार से 13, प्रेमपुरी से छः, भोपा रोड़ से 13, ब्रह्मपुरी से सात, लाल बाग से छः, आर्दश कॉलोनी से 10, पटेल नगर से 18, एकता विहार से एक, प्रेमविहार प्रेमपुरी से चार, कृष्णापुरी से पांच, नई मंड़ी से छः, एटूजेड़ से 13, अवध विहार से एक, साकेत से 21, प्रेमपुरी एकता विहार से नौ, सरकुलर रोड़ से 13, हनुमान टिल्ला से पांच, गऊ शाला रोड़ से पांच, गंगाराम पुरा से सात, आर्यपुरी से 16, साकेत से 16, आनंदपुरी से सात, मल्हुपुरा से दो, रामपुरी से 10, चुंगी से तीन, अवध विहार से 13, रामलीला टील्ला से छः, जैन मिलन से छः, लक्ष्मण विहार से 16, जनकपुरी से एक, डीएचएम आइसोलेशन वार्ड से 12, कृष्णापुरी नया बांस से पांच, खालापार से छः, लद्दावाला से 11, सरकुलर रोड़ से पांच, गाजावाली से पांच, ब्रह्मपुरी से छः, संजय मार्ग से चांर, वसंत विहार से एक, शिक्षक कॉलोनी से तीन, बैंक ऑफ बड़ौदा से एक, जवाहर कॉलोनी से दो, सराफा बाजार से दो, आनंदनगर सदर बाजार जनकपुरी से 11, नदी रोड़ से छः, सिभांलकी से एक, दतियाना से एक, रथेड़ी से एक, लछेरा से तीन, अलमासपुर कूकड़ा से 22, मिमलाना रोड़ से एक, अमित विहार से एक, बडेडी से एक, सलेमपुर से पांच, बामनहेड़ी से तीन, मुस्तफाबाद से 19, नरा से पांच, पावटी से दो, सिंधावली से सात, नवाबगंज से दो, कम्हेड़ा से एक, हरीनगर से एक, सहावली से दो, गोड़ाना से एक, अमित विहार से एक, टिगरी से एक, बिजोपुरा से एक, कूकड़ा से एक, कुतुबपुर से एक, शामली रोड़ से एक, गांधी नगर से दो, बघरा से 37, बुढ़ाना से तीन, चरथावल से 38, जानसठ से पांच, खतौली से 31, मोरना से पांच, पुरकाजी से 12, शाहपुर से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
आज 77 वर्षीय ओमप्रकाश निवासी शिवमंदिर आदर्श कॉलोनी, 32 वर्षीय अंजली पत्नी सतिन कुमार निवासी शाहपुर, 85 वर्षीय तिलकराम पुत्र कल्लू निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर की इलाज के दौरान मौत हो गई।