अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज सरकारी लैब में टैस्ट हुए 471 कोरोना सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 04 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा, 73 रैपिड एंटीजन टैस्ट व 13 सैंपल प्राइवेट लैब की जांच में पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो और की मौत भी हो गयी है जिसके बाद अब तक 68 लोग जिले में कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
ज़िला जेल 1
मल्हूपुरा 4
रामलीला टिल्ला 2
बीएसए ऑफिस 1
नई मंडी 2
कोतवाली 1
साकेत 1
कृषणापुरी 5
गंगा विहार 1
गांधी कॉलोनी 4
पुरकाजी 1
आनंद विहार 2
सुथरा शाही 1
साउथ सिविल लाइन 1
भरतिया कॉलोनी 1
कम्बल वाला बाग 1
दरियाबाद मोरना 1
वाजिदपुर कवाली 1
कवाल जेल 32
टिकोला मिल 1
जानसठ 1
पिन्ना 2
बाघरा 1
अटाली 1
नारा 1
निर्माणी 1
अमित विहार 1
लोहरी खुर्द 1
शाहपुर 1
एसबीआई खतौली 2
गणेशपुरी 1
एमएमसी 2
लाडपुर 1
बालकराम खतौली से 1 मिला है।
जबकि, आज 113 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद जिले में अब 1126 कुल एक्टिव केस रह गये हैं।