नागपुर: बीजेपी की मुस्लिम नेता सना खान 8 दिन से लापता

महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बीजेपी की नेता सना खान पिछली 1 अगस्त से लापता है। दरअसल बीजेपी नेता सना अपने बिजनेस पार्टनर से मिलने नागपूर से जबलपुर गई थी। सना ने अपने परिजनों को बताया था कि वो दो दिन मे वापस आ जाएंगी। 

सना का फोन भी बंद हो गया

घरवालों को उम्मीद थी कि वो वापस आ जाएगी लेकिन वो वापस नही आई और उनका फोन भी बंद हो गया। सना से संपर्क ना होने के पर परेशान हाल परिजनों ने नागपुर के मानकापुर पुलिस थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सना खान नागपुर बीजेपी की सक्रिय महिला नेता हैं। वो जबलपूर मे उसके बिजनेस पार्टनर पप्पू शाहू से मिलने गई थी। पप्पू शाहू शराब तस्करी मे लिप्त था और वो जबलपूर के पास एक ढाबा चलाता था। सना और पप्पू का बीते कुछ समय से पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद भी चल रहा था। 

सना का बिजनेस पार्टनर फरार

नागपुर के मानकापूर पुलीस थाने के अधिकारी ने बताया है की पुलिस की एक टीम सना खान की तलाश मे जबलपूर गई है। पुलिस अफसरों के मुताबिक अभी तक उनके हाथ कुछ नही लगा है। पप्पू शाहू भी अपने परिवार के साथ फरार चल रहा है। यही वजह है कि पुलिस का शक गहराता जा रहा है। शक ये कि कहीं सना के साथ को अनहोनी तो नहीं हो गई?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here