उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नन्दी हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ही दी है. यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर नंदी ने कहा कि कोविड टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद मैं चिकित्सकों के परामर्श एवं निर्देशों का अनुपालन करते हुए होम आइसोलेशन में हूं. कृपया मेरे संपर्क में पिछले 14 दिनों के दौरान जो लोग भी आए हों वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.