नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। तेंदूखेड़ा निवासी वाल्मीकि परिवार जबलपुर जा रहा था, तभी ग्राम देवरी के समीप स्थित ओवरब्रिज से उतरने के बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से दस फीट नीचे खेत में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए, जिनमें तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
सुआतला थाना प्रभारी बी.एल. त्यागी के अनुसार, यह हादसा दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ। हादसे के दौरान कार एक पत्थर से टकराई, जिससे पीछे का कांच टूट गया और पत्थर कार में सवार टीषा वाल्मीकि (21) के सिर में जा लगा। इससे टीषा को गंभीर चोटें आईं। अन्य घायलों में तुलसीराम वाल्मीकि (47), उनकी पत्नी रंजिता (43), बेटा करण (25), बहू नंदिनी (करण की पत्नी), और बेटी टीषा शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर डायल 100 की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार, समय पर उपचार मिलने के कारण सभी घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के रिश्तेदारों को दे दी है। प्रारंभिक जांच में कार के अनियंत्रित होने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।