महाराष्ट के नासिक से हत्या की चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नासिक के उपनगर इलाके के आंबेडकरवाड़ी में दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान उमेश उर्फ मुन्ना जाधव और प्रशांत जाधव के रूप में हुई है। इन दोनों भाइयों की तेज धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई।
उमेश जाधव राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) के शहर उपाध्यक्ष थे। इस घटना को बुधवार देर रात करीब 11:30 बजे पुणे हाईवे के पास स्थित आंबेडकरवाड़ी इलाके में अंजाम दिया गया। हमलावरों ने अंबेडकरवाड़ी इलाके में उनके घर के सामने दोनों को चाकू मार दिया, दोनों को नासिक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस हमलावरों को पकड़ने में जुटी हुई है।
हत्या के बाद हमलावर फरार
हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल, हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन इस दोहरे हत्याकांड के कारण पूरे नासिक में दहशत का माहौल बन गया है। नासिक उपनगर पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
विपक्ष ने बोला हमला
इस घटना को लेकर एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने कहा, कल नासिक में जो घटना हुई, उसमें अजित पवार की पार्टी के उपाध्यक्ष समेत एसटी समुदाय के 2 लोगों की हत्या कर दी गई। हमें टालमटोल जवाब दिए जा रहे हैं। जब नागपुर में घटना हुई, तो पुलिस कमिश्नर ने कुछ और कहा और बयान कुछ और दिया। कल मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रियों को ऐसे बयान देने से पहले संयम बरतना चाहिए। ऐसा कहने के बजाय, बेहतर होगा कि वे इस्तीफा दे दें।