एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले कोरोना संक्रमित, पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

मुंबई। महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना संक्रमित (Corona Positive) लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी दौरान खबर मिली है कि राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और उनके पति सदानंद सुले कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बता दें कि, सुप्रिया सुले एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी है। 

सुप्रिया सुले ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं और सदानंद का कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। हमें कोई लक्षण नहीं है। हमारे संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्‍ट कराने का आग्रह करती हूं।  अपना ध्‍यान रखिए। ‘

गौरतलब हो कि देश में अब तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 781 मामले सामने आ चुके हैं। जिन राज्यों में ओमीक्रोन के मामले सबसे अधिक हैं उनमे दिल्ली सबसे आगे है। राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले, महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है। अगर केस इसी तरह से बढ़ता रहा तो सरकार नियमों को फिर से लागू कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here