दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांंधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पेट संबंधी दिक्कतों के कारण उन्हें गुरुवार की सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सोनिया गांधी के पेट में हल्का संक्रमण था और उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उनकी नियमित जांच की गई और वह डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में रहीं। अब उनकी सेहत में सुधार है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।