नोएडा। सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां रहने वाले युवक उदय ने अपने पिता गौतम की हत्या कर दी। पिता का शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में पाया गया, वहीं पास में खून लगी ईंट भी मिली।
जानकारी के अनुसार, पिता और पुत्र के बीच घर को लेकर अक्सर विवाद होता था। दोनों ही शराब का सेवन करते थे और नशे में झगड़ा इतना बढ़ गया कि इसी दौरान पिता को चोट लग गई और उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने उदय को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की जांच जारी है।