एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बसपा और सपा एक सांप के दो चेहरे हैं। इनसे सचेत रहने की जरूरत है। मुस्लिमों पर अत्याचार और शोषण को समाप्त करने के लिए एकजुट होने का वक्त आ गया है।
रविवार को विधानसभा खलीलाबाद के बिगरामीर में पीस पार्टी और एआईएमआईएम गठबंधन की ओर से आयोजित जनसभा में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम मतदाताओं में जोश भरा। उन्होंने कहाकि जब तक आप अपने नेता का चयन नहीं करेंगे, तब तक आपकी आवाज को दबाई जाती रहेगी। तीन तलाक़, सीएए, एनआरसी जैसे काले कानून पर संविधान के दायरे में रहकर विरोध किया। बसपा, सपा, कांग्रेस कुछ नहीं बोली।
उन्होंने कहाकि नुकसान हमको गैरों से ज्यादा, अपनों से अधिक पहुंचा है। कुछ लोग दौलत के सहारे चुनाव में हैं। आप दौलत को कामयाब करेंगे या अपने इज्जत को, जमीर को कामयाब करेंगे। आपको दबाने के लिए हराम की दौलत का इस्तेमाल किया जा रहा है। दौलत को हराना है, तो अजमत को जिताना होगा। आज मुस्लिमों पर अत्याचार, जुल्म, शोषण किया जा रहा है। जब आपके दुश्मन एक हो गए।
ओवैसी व डॉक्टर अयूब एक साथ क्यों नहीं हो सकते हैं। डॉक्टर अयूब से गठबंधन वक्त की मांग है। डॉक्टर अयूब कामयाब हुए तो आप कामयाब होंगे। इस दौरान एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब, अरबाब फारूकी, नेकी महाराज, फरहान, शहजाद अहमद, मीनू सिंह, इंजीनियर मुहम्मद इरफान, फिरोज अहमद आदि उपस्थित रहे।