पठानकोट में सीमा पार करता पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

स्वतंत्रता दिवस से पहले पठानकोट में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। पाकिस्तानी तस्करों ने इस घुसपैठिए को पठानकोट बॉर्डर क्रॉस करवाने की कोशिश की, लेकिन बीएसएफ जवानों ने इस हरकत को असफल कर दिया। मामला सिंबल संगोल कमलजीत पोस्ट का है। 

सूत्रों के अनुसार, घुसपैठिया पठानकोट में भारत-पाकिस्तानी सीमा क्रॉस कर रहा था। बीएसएफ जवानों को जैसे ही इसकी मूवमेंट पता चली तो उन्होंने पहले इसका पीछा कर चेतावनी दी। जब घुसपैठिया नहीं रुका तो बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर दी। घुसपैठिया वहीं ढेर हो गया। अंधेरा होने के कारण घुसपैठिए का शव बरामद करने में बीएसएफ को करीब चार घंटे का समय लगा। शव झाड़ियों से बरामद हुआ। इसके बाद बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचना दी।

थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी अजविंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने गत देर रात करीब 12 बजे यह कार्रवाई की है। तड़के घुसपैठिया मारे जाने की सूचना पुलिस को मिली है। इसके बाद घातक कमांडो, बीएसएफ और पुलिस द्वारा बॉर्डर एरिया का चप्पा-चप्पा सुबह से खंगाला जा रहा है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। मृतक से एक मोबाइल, सिमकार्ड, पावरबैंक, डेटा केबल और कागज का एक टुकड़ा मिला है। इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

10 दिन पहले पकड़ा था एक संदिग्ध 
चार अगस्त को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से बीएसएफ जवानों ने एक संदिग्ध युवक को फेंसिंग के पास घूमते हुए पकड़ा था। वह देर रात सरहद पर घूमता मिला था। जवानों ने उसे पकड़ कर इस तरह घूमने का कारण पूछा तो वह कुछ बता नहीं पाया। इससे पहले 25 नवंबर 2022 को पाकिस्तान की ओर से दो घुसपैठियों ने पठानकोट बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश की। उनकी मूवमेंट बीएसएफ द्वारा लगाए गए नाइट विजन कैमरों में कैद हो गई। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने उन्हें चेतावनी तो वह दोनों पीछे की तरफ ही भाग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here