पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने पत्रकार को जड़ा थप्पड़

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार पर एक पत्रकार ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। पत्रकार का आरोप है कि उसने डार से सवाल किए तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्रकार ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद भवन में वित्त मंत्री डार से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछा था। 

इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वित्तमंत्री इशाक डार नेशनल असेंबली सत्र को संबोधित करके बाहर की तरफ निकल रहे हैं, तभी शाहिद कुरैशी नाम के पत्रकार ने उनसे लगातार सवाल पूछने शुरू कर दिए। मंत्री बिना जवाब दिए आगे बढ़े जा रहे थे। 

पत्रकार ने डार के सामने आईएमएफ से 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का सौदा हासिल करने में सरकार की विफलता पर सवाल उठाया। इसके बाद डार ने जवाब दिया कि सौदा नहीं हो सका “क्योंकि आप जैसे लोग सिस्टम में है। पत्रकार ने अपना बचाव करते हुए कहा कि पत्रकार सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं बल्कि केवल सवाल पूछते हैं। इसके बाद डार गुस्से में आ गए जिसके बाद वह पत्रकार की तरफ तेजी से आते हैं और थप्पड़ जड़ देते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिपोर्टर ने बताया कि मंत्री ने मुझे थप्पड़ मारा और उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों को मुझे सबक सिखाने के लिए भी कहा। डार पत्रकार से कहते हैं कि ‘भगवान से डर’। इसके बाद पत्रकार कुरैशी मंत्री से बोलते हैं कि आप क्यों लड़ रहे हैं सर… इसके बाद मंत्री के सुरक्षाकर्मी बीच में आ जाते हैं और डार को कार की तरफ ले जाते हैं।

घटना के बाद, पत्रकार ने घटना का वीडियो जारी कर मंत्री द्वारा उत्पीड़न करने का दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि डार ने पत्रकार का मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया और सुरक्षाकर्मियों को मोबाइल फोन जब्त करने और फेंकने का भी निर्देश दिया। पत्रकार ने आरोप लगाया कि डार के सुरक्षाकर्मियों ने मेरा पीछा किया जब तक में दूसरी मंजिल पर नहीं चला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here