दरभंगा से दिल्ली आ रही बिहार संपर्क क्रांति में बम की सूचना से हड़कंप

दरभंगा से चलकर नई दिल्ली आ रही बिहार संपर्क क्रांति में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया है. ट्रेन को आनन-फानन में गोंडा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है. सूचना मिलने के बाद गोंडा के पुलिस अधीक्षक समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत नगर कोतवाली पुलिस ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पहुंचकर बम की खोजबीन में जुट गई है. RPF, GRP के जवान भी ट्रेन के सभी बोगियों में जाकर चेकिंग कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन पिछले करीब एक घंटे से गोंडा स्टेशन पर ही खड़ी है. अधिकतर यात्री ट्रेन से उतर पर स्टेशन पर खड़े हैं. अभी तक की जांच और चेकिंग में कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस और जीआरपी की टीम एक-एक बोगी में जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है और सामानों की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here