जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों की हत्या से घबराहट, पलायन शुरू

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही गैर-कश्मीरी लोगों की हत्याओं के बाद वहां रह रहे बाहरी लोगों में दहशत का माहौल है. जान बचाने के लिए बाहरी लोग अब वहां से पलायन करने लगे हैं. जम्मू रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर की ओर जाने के लिए जुटने लगे हैं. उन्हें डर है कि अगर वो यहां रुके तो उनकी भी जान जा सकती है. दरअसल इस महीने में जम्मू-कश्मीर में 11 बाहरी लोगों की आतंकियों ने हत्या कर दी है. आतंकी सिलसिलेवार तरीके से पहचान पत्र देखकर लोगों की हत्या कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर के काकापुरा में ईंट बनाने का काम करने वाले राजेश कुमार ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में बताया कि उनके साथ करीब 25-26 लोग हैं जो छत्तीसगढ़ जाना चाहते हैं. ये पूछे जाने पर कि वो क्यों छत्तीसगढ़ जा रहे हैं, वो बताते हैं कि यहां दिनदहाड़े गोलीबारी हो रहे हैं. उसकी क्या गलती थी जो कुल्फी बेचा करता था, जिसे मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी अपील है कि हमारा बचा हुआ पैसा दिलवाए और घाटी में कानून व्यवस्था सख्ती से लागू करवाए.

ईंट के भट्ठे पर काम करने वाले एक दूसरे मजदूर राकेश दास ने बताया कि वो श्रीनगर से अब अपने घर छत्तीसगढ़ जाना चाहते हैं क्योंकि उनके मालिक ने उन्हें मारकर भगा दिया और उनके जो बचे हुए पैसे थे वो भी नहीं दिए. राकेश ने कहा कि कश्मीर में आर्मी रूल लागू कर देना चाहिए. मजदूर साफ तौर पर कह रहे हैं कि घर लौटने के बाद वो कभी कश्मीर नहीं आएंगे.

बिहार के राजा और योगेन्द्र को घर में घुसकर मारा

लगातार पलायन के लिए घर की ओर रुख कर रहे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के मद्दे नजर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को तुरंत सेना के सुरक्षा शिविरों में ले जाने की बात कही है. दरअसल, रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया था. वहीं एक चुनचुन ऋषिदेव नाम के मजदूर को घायल कर दिया था. इस घटना को मिलाकर घाटी में इस महीने अब तक कुल 11 प्रवासी लोगों की हत्या हो चुकी है.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी घाटी में हत्या की इन घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. विरोध जता रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि निर्मम तरीके से पाकिस्तान इंसानियत का कत्ल कर रहा है. इस तरह पाकिस्तान अपनी बौखलाहट का प्रदर्शन कर रहा है. उसे इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. सरकार की आतंक के खिलाफ कार्रवाई से बौखलाकर पाकिस्तान ये हत्याएं करवा रहा है.

नीतीश ने की मनोज सिन्हा से बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हत्या की इन घटनाओं पर दुख जताते हुए वहां के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर वार्ता कर अपनी चिन्ता व्यक्त की है. नीतीश ने इस आतंकी हमले में मृत राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रूपये देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से मृतकों के परिजनों को नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने इस आतंकवादी हमले में घायल चुनचुन ऋषिदेव के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here