शिवपुरी में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा, 6 मजदूर घायल

शिवपुरी शहर के पोहरी रोड पर बन रहे ओवरब्रिज का एक हिस्सा शनिवार देर रात अचानक ढह गया, जिससे निर्माण कार्य में जुटे छह मजदूर घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की है।

80 करोड़ की लागत से बन रहा ब्रिज, केंद्रीय मंत्री ने किया था भूमि पूजन

पोहरी हाईवे पर न्यू बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर इस ओवरब्रिज का निर्माण 80 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इस परियोजना का भूमि पूजन केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा एक वर्ष पूर्व किया गया था। हादसा रात करीब 12:10 बजे हुआ, जब मजदूर पुल पर वाइब्रेशन और कंक्रीट भरने का कार्य कर रहे थे।

बड़ा हादसा टला, जांच में जुटे अधिकारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय पुल के नीचे कोई मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों का हालचाल लिया और जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।

अधिकारियों की सफाई: डिस्मेंटलिंग की प्रक्रिया थी

घटना के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि पुल के स्लैब में खामी पाए जाने के बाद ठेकेदार को उसे हटाने के निर्देश दिए गए थे। विभाग की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, पीयर नंबर 15 और 16 के बीच डाली गई स्लैब में तकनीकी खामी मिलने पर 13 जून की शाम को एसडीएम द्वारा निरीक्षण किया गया था। उसके बाद ठेकेदार को स्लैब तोड़ने का लिखित आदेश दिया गया था। 14 जून की रात 12 बजे विभागीय उपयंत्री की मौजूदगी में यह कार्य किया गया, जिसे ‘डिस्मेंटलिंग’ प्रक्रिया बताया गया है। अधिकारियों के अनुसार, कार्य पूरी सुरक्षा के साथ किया गया और इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।

बावजूद इसके उठ रहे हैं सवाल

हालांकि प्रशासनिक सफाई के बावजूद स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के बीच घटना को लेकर असंतोष है। निर्माण के दौरान इतनी गंभीर चूक को लेकर विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here