गंगाजल का वायदा कर लोगों को दिया नहर का पानी: राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी में भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के मंत्रियों और नेताओं ने गंगाजल देने का वायदा किया था, लेकिन अब नहर का पानी दे रहे हैं।

बृहस्पतिवार को देहरादून से मुजफ्फरनगर लौटते समय चौधरी राकेश टिकैत पुरकाजी में नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन जहीर फारूकी के पास मिलने पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार चारों तरफ पानी ही पानी है।

नदियों का पानी दिल्ली की तरफ बढ़कर गाजियाबाद व नोएडा में कहर बरपा रहा है। इस बार किसानों की फसलों को भारी नुकसान है। अगर उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में आंदोलन किया जाएगा। सोलानी नदी पर बांध बने बिना बाढ़ की समस्या खत्म नहीं होगी।

उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर भी किसानों को उजाड़ने का आरोप लगाया। उत्तराखंड सरकार डोईवाला में स्मार्ट सिटी नए शहर बनाने की बात कर रही है। किसानों को उजाड़कर नए शहर बसाएंगे। स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव बनाने चाहिए। देहरादून की जमीन बेहद उपजाऊ है, वहां पर चावल व गन्ने की खेती होती है। उसे बर्बाद करके नए शहर बसाने की जरूरत नहीं है।

पानीपत-खटीमा हाईवे पर पीनना में बाईपास पर अंडरपास नहीं बनाए जाने से नाराज क्षेत्र के दस से अधिक गांव के लोगों ने पंचायत की। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि समस्या का समाधान होने तक हाईवे पर काम नहीं होने देंगे। सर्विस रोड बनना चाहिए। बाईपास गलत तरीके से बनाया गया है, जिससे पीनना गांव के किसानों के साथ हादसे हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here