शाहदरा में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े, पुलिस ने दर्ज की FIR

शाहदरा (दिल्ली)। राजधानी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में शनिवार शाम कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखरे मिलने से हड़कंप मच गया। इस मामले में लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक जूनियर इंजीनियर ने सीमापुरी थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, सड़क पर फैले कांच के टुकड़े न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि इससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो सकती हैं।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारत न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 और 299 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। ये धाराएं धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और जानबूझकर चोट पहुंचाने के प्रयास से संबंधित हैं।

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने भी इस घटना पर नाराजगी जताते हुए इसे कांवड़ यात्रा को बाधित करने और सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया था। वहीं, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए मामले को “गंभीर और संवेदनशील” बताया। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया और PWD को तुरंत सड़क की सफाई के निर्देश दिए गए।

करीब एक किलोमीटर लंबे रास्ते पर फैले कांच के टुकड़ों को हटाने के बाद पुलिस ने इलाके की निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कांच किसने और किस उद्देश्य से फेंके।

स्थानीय निवासियों में भी घटना को लेकर चिंता देखी गई है। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं ना केवल श्रद्धालुओं की यात्रा में बाधा बनती हैं, बल्कि शहर की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाती हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here