कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: एक नक्सली ढेर, भारी इनामी

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के आलनार जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ने सर्चिंग के दौरान एक पुरुष नक्सली का शव और एक थ्री नॉट थ्री हथियार बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही संयुक्त पार्टी तुरंत रवाना हुई थी। मुठभेड़ में मारा गया नक्सली कंपनी नंबर 5 मासा के रूप में पहचाना गया, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

कांकेर का यह इलाका बड़ी कोटरी नदी और कई अन्य नालों से घिरा हुआ है। जुलाई और अगस्त के दौरान नदियों के उफान में रहने की वजह से पुलिस का ऑपरेशन धीमा था। जल स्तर कम होते ही पुलिस ने ऑपरेशन फिर से तेज किया और 10 सितंबर को मुठभेड़ में नक्सली को मार गिराने में सफलता हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here