फिलीपींस में रविवार-सोमवार की मध्य रात फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.8 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि तड़के करीब 01:20 बजे भूकंप आया। इसका केंद्र मिंडानाओ में 82 किमी की गहराई में था। समाचार लिखे जाने तक घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
फिलीपींस में रविवार शाम को भी भूकंप के झटकों से लोग सहम गए। इस भूकंप की तीव्रता 6.6 रही। इसका केंद्र जमीन से 56 किमी की गहराई में था। हालांकि, इस दौरान किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। शनिवार को यहां 7.6 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। दरअसल, सुनामी की चेतावनी के बाद हजारों लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकले थे। इस दौरान महिला परिवार के साथ दीवार की चपेट में आ गई थी।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.6 मापी गई थी, जो मिंडानाओ द्वीप के तट के समीप 32 किमी की गहराई में था। इसके बाद रविवार को कई घंटों के दौरान 6.0 तीव्रता से अधिक के चार बड़े झटके आए। इसके बाद पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। मिंडानाओ के पूर्वी तट के निवासियों ने इमारतों को खाली कर दिया, साथ ही एक अस्पताल भी खाली कर दिया गया था।
अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने शुरुआत में फिलीपींस तट के कुछ हिस्सों में तीन मीटर (10 फीट) तक की लहरें उठने का अनुमान लगाया था, लेकिन बाद में सुनामी का कोई खतरा नहीं होने की घोषणा की। बयान में कहा गया कि सभी उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर भूकंप से सुनामी का खतरा अब टल गया है। जापान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर एक मीटर (3.2 फीट) तक की सुनामी लहरें उठने की आशंका जताई गई थी।