प्रयागराज: पत्थरबाजी में ADG जोन प्रेम प्रकाश और डीएम संजय खत्री घायल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ( Stone pelting in Prayagraj ) के अटाला इलाके में भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा ( controversial statement of Nupur Sharma ) और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की विवादित बयान को लेकर पथराव हुआ है. जिसके बाद पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. जानकारी के अनुसार जुमे की नमाज के दौरान हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे, लेकिन उपद्रवियों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी ने मोर्चा संभालते हुए बल का प्रयोग किया और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा. 

दरअसल, पूरी घटना करेली थाना क्षेत्र के अटाला इलाके की है. यहां जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने एहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती की थी. बावजूद इसके उपद्रवियों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा होकर हंगामा किया. उपद्रवी नूपुर शर्मा को फांसी दो के नारे लगा रहे थे. तभी डीएम और एसएसपी ने मौके पर लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बेकाबू हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here