प्रयागराज: हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक ने चार लोगों को कुचला, तीन घायल

प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में सोमवार भोर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कानपुर-वाराणसी हाइवे के बिगहिया गांव के सामने हुआ।

पुलिस के अनुसार, बोलेरो गाड़ी खराब होने के कारण हाईवे किनारे खड़ी थी। गाड़ी के सामने सड़क पर चादर बिछाकर सो रहे चार लोग एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घायल तीन महिलाओं का प्राथमिक उपचार सोरांव सीएचसी में किया गया, जिसके बाद उन्हें आगे इलाज के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हादसे में मृतक:

  • सुरेश सैनी, पुत्र शिव शंकर, निवासी गुलौली, कानपुर
  • सुरेश बाजपेई, पुत्र कैलाश बाजपेई
  • सुरेश बाजपेई की पत्नी
  • रामसागर अवस्थी, पुत्र जय राम, उम्र 65 वर्ष

घायल:

  • ममता देवी, पत्नी प्रेम नारायण, उम्र 55, गुलौली मूसानगर, कानपुर
  • प्रेमा देवी, पत्नी सुरेश सैनी
  • कोमल देवी, पत्नी रामसागर अवस्थी

प्रेम नारायण, उम्र 60 वर्ष, अकेले इस हादसे में सुरक्षित रहे। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here