प्रयागराज: झारखंड का कुख्यात माफिया छोटू सिंह पुलिस मुठभेड़ में ढेर

प्रयागराज पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब शंकरगढ़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में चार लाख रुपये के इनामी अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को मार गिराया गया। झारखंड के धनबाद स्थित जेसी मल्लिक रोड निवासी यह शातिर अपराधी कई संगीन मामलों में वांछित था और अंतरराज्यीय गैंग से जुड़ा हुआ था।

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) प्रयागराज को सूचना मिली थी कि यह अपराधी शंकरगढ़ इलाके में छिपा है। सूचना के बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची। गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान आशीष ने एके-47 राइफल से एसटीएफ टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में टीम के अधिकारी जेपी राय, प्रभंजन और रोहित सिंह बाल-बाल बच गए।

जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने गोलीबारी की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। उसे तत्काल शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके से एके-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, छोटू सिंह की तलाश बिहार और झारखंड पुलिस को भी लंबे समय से थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here