छात्रों के यौन शोषण के मामले में प्रोफेसर रजनीश के बाद अब पीसी बागला महा विद्यालय के प्राचार्य महावीर सिंह छोकर पर पुलिस ने अपना शिकंजा कर दिया है। पुलिस ने छात्राओं के यौन शोषण मामले में प्रोफेसर रजनीश कुमार के बाद प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिंहा ने बताया कि इस मामले में कुछ पीड़ित छात्राओं ने अपने बयान पुलिस को दर्ज कराए हैं। इन बयानों में यह सामने आया था कि छात्राओं द्वारा अपने यौन शोषण की शिकायत प्राचार्य से की गई थी, लेकिन प्राचार्य द्वारा इस मामले को दबाने का प्रयास किया गया और छात्राओं को धमकाते हुए वापस भेज दिया गया। इससे स्पष्ट होता है कि छात्रों के यौन शोषण की जानकारी होने के बाद भी अपराध को लगातार बढ़ावा देने में प्राचार्य की भूमिका रही है।
बता दें कि हाथरस में पीसी बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रजनीश की छात्राओं का यौन शोषण किया। उसने छात्राओं को अश्लील वीडियो बनाए। उसने खुद अपने मोबाइल से ही रिकॉर्ड की थीं। ऐसे कई वीडियो मिले हैं।
छात्राओं के साथ अश्लीलता करता था प्रोफेसर
कुछ फोटो भी सामने आये, जिसमें प्रोफेसर डॉ. रजनीश कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लीलता करता दिख रहा है। पुलिस ने फोटो में दिख रही छात्राओं के नाम पता जानने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से पुलिस को कोई सहयोग नहीं दिया गया।
लोक-लाज के चलते बयान दर्ज कराने सामने नहीं आई छात्राएं
प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के यौन शोषण मामले पुलिस इस मामले से जुड़ी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। लेकिन, अभी भी कुछ छात्राएं लोक-लाज के चलते बयान दर्ज कराने से बच रही हैं। हालांकि, कुछ छात्राएं ने हिम्मत कर आगे आई हैं।
प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था रजनीश
प्रोफेसर रजनीश कुमार के खिलाफ छात्राओं के यौन शोषण के मुकदमे दर्ज किए थे। मुकदमों के दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को प्रयागराज से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले की कड़ियों को जोड़ने में लगी है। आरोपी के जेल जाने के बाद भी यौन शोषण की शिकायतें सामने आई।
पीड़िताएं बिना नाम के शिकायती पत्रों को भेजे। सभी शिकायतों में नौकरी दिलवाने के नाम पर, अधिक नंबर देने के नाम पर व मंहगे मंहगे गिफ्ट दिए जाने के बाद यौन शोषण किए जाने की बात लिखी गई थी। इन शिकायतों के आने के बाद पुलिस पीड़िताओं की तस्दीक में जुट गई है। हालांकि, अभी कोई पीड़िता सामने नहीं आई है। इन शिकायती पत्रों के आधार पर पुलिस पीड़िता की पहचान करने में जुटी। इन शिकायती पत्रों के जरिए प्रोफेसर रजनीश की करतूत सामने आई।
प्रोफेसर हंसी-मजाक से करता था शुरुआत, विरोध न होने पर झांसे में ले लेता
पीसी बागला महाविद्यालय की एक पूर्व छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर रजनीश छात्राओं को मजाक-मजाक में गले लगाने और हंसी ठिठोली से शुरुआत करता था। जब छात्राएं विरोध नहीं करतीं तो उन्हें अपने जाल में फंसा लेता था। किसी ने शुरुआत में ही विरोध कर दिया तो फिर उसे कुछ नहीं कहता था।
छात्रा की शादी हो चुकी है। उसने बताया कि उसके साथ भी ऐसा करने की कोशिश की गई तो उसने डपट दिया था और उसके पास नहीं जाती थी। जो छात्राएं विरोध नहीं करतीं, उन्हें यह अपने जाल में फंसा लेता था। महंगे गिफ्ट देता था। नंबर बढ़वाने के चक्कर में जो छात्राएं विरोध नहीं करतीं, यह उसके जाल में फंस जाती थीं और वह उनके साथ वीडियो बना लेता था। उसने उस पर डोरे डाले थे, लेकिन वह सतर्क हो गई थी।