पंजाब: अमृतसर के मजीठा थाने में धमाका, 2 पुलिसकर्मी घायल

अमृतसर। पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर बुधवार की सुबह हुए हमले के करीब 12 घंटे बाद अमृतसर जिले के मजीठा थाने में जोरधार धमाका हुआ। इस धमाके से थाना प्रभारी के कमरे के शीशे भी टूट गए। वहां टहल रहे दो पुलिस कर्मियों के जख्मी होने की भी सूचना है।

धमाके की आवाज इतनी ज्यादा थी कि लोग घरों से निकल कर थाने के चारों तरफ एकत्र होने शुरू हो गए। थाने के बाहर लोगों के जमावड़े को देखकर बाहर खड़े लोगों को पुलिसकर्मियों ने खदेड़ना शुरू किया। वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाना शुरू कर दिया। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने उनके मोबाइल छीन लिए। हालांकि, इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। 

कैसे हुआ यह धमाका

पुलिस थाने में किस चीज का धमाका हुआ इस बारे में पुलिस के अलग-अलग बयान हैं। एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि थाने के भीतर टायर फटने से धमाका हुआ है। हालांकि, पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि सिलेंडर फटा है। 

इससे पहले भी विस्फोट से जुड़ी खबरें सामने आ चुकी हैं। 24 नवंबर को अजनाला पुलिस थाने को आइइडी से उड़ाने का प्रयास किया गया। इसकी जिम्मेदारी विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पछिया ने ली। 26 नवंबर को अमृतसर के गुरबख्श नगर में बंद पड़ी पुलिस चौकी के बाहर हैंड ग्रेनेड से धमाका किया गया।

धमाके से पहले अमृतसर में बुधवार की सुबह पुराने आतंकी नारायण सिंह चौड़ा की तरफ से पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की घटना भी घटी है। मजीठा थाने में हुए उक्त धमाके के बाद कुछ कर्मियों ने थाने की मेस में सिलेंडर फटने की जानकारी भी दी है। हैप्पी पछियां विदेश में बैठकर पुलिस थानों और नेताओं पर हमले करने की बात कहकर पोस्ट वायरल कर चुका है। 

हैप्पी ने दी थी चेतावनी

हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हैप्पी ने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में पुलिस ने स्वजनों पर सख्ती की तो बड़ी घटना के लिए तैयार रहे। उन्होंने पुलिस, सरकार और मंत्रियों के परिवारों पर हमला करने की चेतावनी भी दी। वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि फॉरेंसिक टीमों ने जांच शुरू की है। रिपोर्ट आने के बाद ही वे धमाके के बारे में कुछ बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here