पंजाब बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया हैं. पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने घोषणा की. राज्य में अब सीबीएसई के तर्ज पर छात्रों को प्रमोट किया जाएगा. पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा के फैसले का लाखों छात्र इंतजार कर रहे थे. लगभग सभी राज्यों में बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का फैसला ले लिया गया था.
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) सीबीएसई के पैटर्न के अनुसार रिजल्ट घोषित करेगा. हाल ही में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी हैं. राज्य में 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 15 जून 2021 से 26 जून 2021 के बीच किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री से मंजूरी मिलने के बाद बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मंजूरी के बाद शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. परीक्षा रिजल्ट को जारी करने के लिए शिक्षा विभाग सीबीएसई के पैटर्न को फॉलो करेगा. शिक्षा मंत्री ने इस फैसले को समय की जरूरत बताते हुए कहा कि छात्र और अभिभावक यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एडमिशन को लेकर भी काफी चिंतित थे.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (Punjab Board 12th Result) 31 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए सीबीएसई द्वारा बनाई गई मूल्यांकन विधि को फॉलो किया जाएगा. बता दें कि सीबीएसई के अनुसार 30-30 और 40 के अनुपात वाले फॉर्मूले से पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. इसमें 10, 11 और 12 वीं कक्षा में छात्र के प्रदर्शन पर मार्किंग होगी.