पंजाब पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल किया ध्वस्त, पांच आतंकियों को दबोचा

पंजाब पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने परमिंदर पिंदी द्वारा संचालित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच गुर्गों को दबोचा है। इस मॉड्यूल को पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का समर्थन भी प्राप्त था। यह मॉड्यूल आगजनी और गोलीबारी के जरिए शराब की दुकानों को निशाना बनाकर पंजाब में आर्थिक स्थिरता को बिगाड़ना चाहता था। 

हाल ही में पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग कर सूबे का माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के चार आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। ये चारों पाकिस्तान में छिपे केएलएफ के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के करीबी हैं। इन्हें अमेरिका में बैठा इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) के आतंकी और एनआईए का वांछित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी ऑपरेट कर रहा था। इनके निशाने पर राज्य के प्रसिद्ध व्यक्ति थे। 

इससे पहले पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था। पुलिस ने अमृतसर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, एक .30 बोर पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और 24 कारतूस, आठ डेटोनेटर, एक टाइमर स्विच और चार बैटरी भी बरामद की थी।

15 महीनों में 32 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

पंजाब पुलिस ने पिछले 15 महीनों में केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अब तक 32 आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 200 आंतकियों और कट्टरपंथियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here