सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में निमंत्रण से लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में देवर और भाभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर मारने वाला वाहन तेज गति से चल रहा था। बाइक सवारों ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि जान नहीं बच सकी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
घायल महिला की हालत नाजुक
हादसे में घायल राकेश की पत्नी राजपती को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही नजदीकी रिश्तेदार और ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर जुट गए। सभी हादसे की वजह जानने की कोशिश में लगे रहे, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
भदोखर थाना प्रभारी दयानंद तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
परिवार में पसरा मातम
इस हादसे ने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया है। मृतका श्रीमती की मौत से उनके पति श्रीराम का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि उनके बेटे अंकित (20) और बेटी खुशी (16) भी शोक में डूबे हैं। वहीं, मृतक राकेश के परिजन भी सदमे में हैं। राकेश की 22 वर्षीय बेटी हिमांशी की हाल ही में शादी हुई थी।