पंजाब दौरे पर राहुल गांधी, प्रभावित किसानों और परिवारों से की बातचीत

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पंजाब का दौरा कर रहे हैं। उनका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करना है। राहुल गांधी अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से अजनाला तथा रमदास के गांवों में जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने रमदास स्थित गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा जी साहिब में श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद राहुल गांधी गुरदासपुर जाएंगे और वहां के हालात का जायजा लेंगे। वे किसानों से भी संवाद करेंगे। हवाई सर्वेक्षण करने के बजाय राहुल गांधी सीधे प्रभावित गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को समझेंगे। उनके दौरे के दौरान डेरा बाबा नानक के गुरचक्क और दीनानगर के मकौड़ा पत्तन क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की जाएगी।

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कादियां से विधायक प्रताप सिंह बाजवा तथा गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि राहुल गांधी ने प्रभावित लोगों की समस्याओं को सीधे देखना और उनकी पीड़ा सुनना प्राथमिकता बनाई है।

इस दौरे पर लुधियाना के पूर्व सांसद और राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आलोचना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी अब पंजाब आ रहे हैं, जबकि उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान वह मलेशिया में थे। उनका कहना था कि जब पंजाब बाढ़ से प्रभावित था, तब राहुल गांधी छुट्टियों में व्यस्त थे। बिट्टू ने इसे लोगों के दर्द से अधिक राजनीतिक नाटक करार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here