नई दिल्ली रेलव स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी, कुलियों से की मुलाकात

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार (1 मार्च 2025) को अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बताया कि कैसे कुलियों प्लेटफॉर्म पर लोगों की मदद की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा.

हादसों से सीख लेना जरूरी- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि  अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है. उन्होंने कहा,  “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी.  इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया, लेकिन ऐसे हादसों से सीख लेना जरूरी है. भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है. आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें.”

कुलियों ने राहुल गांधी के सामने अपनी मांगें रखी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुलियों के साथ 40 मिनट का समय बिताया. कुलियों ने राहुल गांधी को मोडिकल सहित कई सुविधाओं सहित कई मांगें बताई. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि राहुल गांधी हमलोगों से मिलने यहां आये. ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी अचानक किसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए हों. साल 2023 में उन्होंने आनंद विहार रेलवे स्टेशन दौरा किया था. 

आनंद विहार पर उन्होंने कुली का ड्रेस पहना था और सिर पर सामान भी ढ़ोया था. बीते कुछ सालों में कई मौकों पर ऐसा देखा गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी आम लोगों के बीच जाकर उनका हालचाल लेते हैं. पिछले साल दिसंबर में राहुल गांधी अचनाक सब्जी खरीदने मार्केट पहुंचे गए थे, जहां उन्होंने महिलाओं से उनका हालचाल और परेशानियों के बारे में पूछा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here