विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव केसी वेणुगोपाल पटना आ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर विशेष विमान से तीनों नेता पहुंचेंगे। यहां से एयरपोर्ट से बेली रोड और बोरिंग कनाल रोड होते हुए सदाकत आश्रम पहुंचेंगे। यहां पर सबसे पहले केंद्रीय पार्टी द्वारा स्थापित की गई प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद 70 हजार स्क्वायर फीट एरिया में बने जर्मन हैंगर पंडाल से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। साढ़े 11 बजे तक राहुल विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री आवास स्थित नेक संवाद पहुंचेंगे।
सज-धज कर तैयार सदाकत आश्रम, गुलाब से राहुल का स्वागत
राहुल गांधी के आगमन को लेकर सदाकत आश्रम में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। रंग-रोहण और सड़क मरमम्मत का काम पहले ही पूरा हो चुका था। जर्मन हैंगर पंडल भी पूरी तरह तैयार हो चुका है। इसमें करीब 15 हजार कार्यकर्ता बैठेंगे। इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी स्वागत में ढ़ाई सौ किलो गुलाब का फूल मंगाया गया है। यहीं से विपक्षी एकता का बिगुल फूंका जाएगा।

जगह-जगह मोहब्बत की दुकान
पटना एयरपोर्ट से लेकर सदाकत आश्रम करीब 10 से अधिक जगहों पर कांग्रेस पार्टी मोहब्बत की दुकान खोलेगी। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि कांग्रेस तो मोहब्बत की दुकान ही है, यह हमेशा से प्रेम, सहिष्णुता की पार्टी रही है। कांग्रेस पटना में एक दर्जन जगहों पर कांग्रेस मोहब्बत की दुकान खोल रही है, जिसमें विकास, भाईचारा और संविधान हो रही है।

10 जगह स्वागत के लिए बनाए गए प्वांइट
इधर, राहुल गांधी के आगमन पर बिहार प्रदेश कांग्रेस उनका भव्य स्वागत करेगी। पटना एयरपोर्ट से ही उनकी स्वागत होगी। इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी ऑफिस के पास, चिड़ियाघर के गेट नंबर 2 के पास, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास, नेहरु मूर्ति के पास, पंत भवन, बिहार म्यूजियम, बोरिंग रोड चौराहा, पंचमुखी मंदिर, राजापुर पुल, और गोसाईं टोला से लेकर सदाकत आश्रम तक स्वागत की तैयारी है।

एयरपोर्ट से लेकर सदाकत आश्रम तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस
राहुल गांधी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटना पुलिस ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। जहां-जहां राहुल गांधी के स्वागत में प्वांइट बनाए गए हैं, वहां पर पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। इससे अलावा सदाकात आश्रम पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। वरीय पदाधिकारी खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।