अग्निपथ के विरोध के चलते रेलवे ने रद्द की 529 ट्रेनें

नई दिल्ली। सशस्त्र बलों में नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के बीच आज 529 ट्रेनें रद्द हैं। रेलवे ने 181 मेल/एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल कर दी है। उत्तर रेलवे के अनुसार, विभिन्न उत्तर रेलवे टर्मिनलों से पूर्व की ओर जाने वाली कुल 18 ट्रेन सेवाओं को आज रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने आगे बताया कि केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध के मद्देनजर 71 दिल्ली क्षेत्र की जाने वाली कम्यूटर ट्रेनों (वापसी सेवाओं सहित) को भी आज के लिए रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि पश्चिम रेलवे जोन की ट्रेन सेवाएं कल भी प्रभावित रहीं थी। केंद्र की नई अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में आज कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस नई योजना की घोषणा के बाद से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब, झारखंड और असम सहित विभिन्न राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here