बिहार में बारिश और वज्रपाट का अलर्ट, कई इलाकों में झमाझम वर्षा

बिहार के अधिकांश जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से कई जिलों में कुछ स्थानों हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 11 जुलाई तक पटना समेत राज्य के सभी जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इधर, उमस भरी गर्मी के बीच राहत की खबर है। पटना के कई इलाकों में बारिश हुई है। शुक्रवार दोपहर अचानक तेज बारिश आई। करीब 15 मिनट की बारिश ने गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने पटना, गया, नालंदा, शेखुपरा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, गोपालगंज, पश्चिम और पूर्वी चंपारण समेत 19 जिलों के कुछ स्थानों परबारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत 19 जिलों के अधिकांश भागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पटना का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री
7 जुलाई के तापमान की बात करें तो पटना का अधिकक हार के पटना का अधिकतम तापमान 36.2, गया 35.2, बाल्मीकिनगर 36.4,  छपरा 34.3, दरभंगा 33. 6,  मोतिहारी 35.2, शेखपुरा 34.3, भागलपुर 35, किशनगंज से 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 

मौसम विभाग ने लोगों से की बाहन न निकलने की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मौसम साफ होने पर अपने काम संपादित करे। आंधी के दौरान संवेदनशील संरचनाओं से दूर रहें और मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here