दिल्ली के जैतपुर में बारिश का कहर, दीवार ढहने से 7 की मौत

दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक दीवार ढहने से सात लोगों की मौत हो गई। मलबे में कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव दल मौके पर जुटे हैं। मृतकों में तीन पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं।

दक्षिण-पूर्वी जिला की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा के अनुसार, हादसा एक पुराने मंदिर के पास स्थित झुग्गियों में हुआ, जहां कबाड़ का काम करने वाले लोग रहते थे। लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार गिर गई, जिसमें आठ लोग दब गए। सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। फिलहाल, भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए झुग्गियों को खाली करा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, हरिनगर स्थित बाबा मोहन राम मंदिर के पास समाधि स्थल की दीवार ढह गई थी। मलबे में करीब दस लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई, जिनमें से सात की मौत हो चुकी है। दमकल विभाग और रेस्क्यू टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

मृतकों के नाम

  • पुरुष: शबीबुल (30), रबीबुल (30), मुत्तु अली (45)
  • महिला: रुबीना (25), डॉली (25)
  • बच्चियां: रुखसाना (6), हसीना (7)
  • घायल: हाशिबुल

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार रात से शुरू हुई तेज बारिश के चलते रक्षाबंधन की सुबह कई इलाकों में जलभराव हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार तड़के दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया, जिसे बाद में येलो अलर्ट में बदल दिया गया।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में सफदरजंग में 78.7 मिमी, प्रगति मैदान में 100 मिमी, लोधी रोड पर 80 मिमी, पूसा में 69 मिमी और पालम में 31.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here