राजस्थान: चाकसू में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 5 घायल

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चाकसू में शनिवार को भीषण सड़क हादसा (Chaksu Road Accident) हुआ. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग बारां से सीकर रीट की परीक्षा (REET 2021) देने जा रहे थे. यह घटना NH-12 निमिडिया मोड़ की है. बता दें, वैन में कुल 11 लोग सवार थे.


जानकारी के अनुसार चाकसू के NH-12 पर निमोडिया कट के पास यह सड़क हादसा हुआ. एक ईको वैन बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी. हादसे मे वैन चालक सहित 6 परीक्षार्थियों की मौत हो गई. वहीं, घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायल 5 परीक्षार्थियों का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है. एक परीक्षार्थी की हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना की सूचना के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और सभी शवों को अपने कब्जे में लिया. वहीं, सभी परीक्षार्थी बारां जिले के आसपास के बताए जा रहे हैं. ये सभी बारां से सीकर REET परीक्षा देने के लिए रवाना हुए थे. वहीं, चाकसू पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले आई है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here