राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. नतीजे आज, 29 मई को शाम 5 बजे घोषित किए गए. मैट्रिक में कुल 93.46 फीसदी लड़कियां और लड़के पास हुए हैं. स्टूडेंट्स यहां दिए गए लिंक के जरिए रोल नंबर दर्ज कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. साथ ही छात्र अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं. हाईस्कूल की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च तक किया गया था. एग्जाम में 9 लाख से अधिक लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे.
2023 में कुल 10,66,270 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 10,41,373 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे और रिजल्ट कुल 90.49 फीसदी दर्ज किया गया था.