राजस्थान: 15-मिनट हवा में चक्कर काटता रहा राज्यपाल का प्लेन

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का विमान जयपुर एयरपोर्ट पर 15 मिनट तक हवा में चक्कर काटता रहा. हरिभाऊ बागडे अपने स्टाफ के साथ हुबली (कर्नाटक) से चार्टर प्लेन में जयपुर के लिए रवाना हुए थे. शाम करीब 4 बजकर 45 मिनट पर चार्टर प्लेन जयपुर पहुंचा. मगर, एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाई. रेगुलर फ्लाइट के टेक ऑफ होने के बाद रनवे खाली होने पर उनका चार्टर प्लेट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.

करीब 15 मिनट तक राज्यपाल के प्लेन ने जयपुर एयरपोर्ट पर 3 चक्कर लगाए. इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट ने उनके चार्टर प्लेन को लैंडिंग की अनुमति दी. तब जाकर राज्यपाल का विमान जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हो पाया. सूत्रों के अनुसार, रनवे बिजी होने की वजह से उनके प्लेन को तुरंत लैंडिंग की परमिशन नहीं मिल पाई थी.

राजस्थान के 43वें राज्यपाल हैं हरिभाऊ बागडे

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे 6 बार विधायक रह चुके हैं. वो पहली बार 1985 में महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य चुने गए थे. 1995 से 1999 तक महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रहे हैं. 2014 में वो महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद पर भी रहे. 31 जुलाई 2024 को हरिभाऊ बागडे ने राजस्थान के 43वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी.

बतौर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने उच्च शिक्षा और सहकारिता के क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए कई घोषणाएं की हैं. राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का जन्म 17 अगस्त 1945 को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में मराठा परिवार में हुआ था. हाल ही में राज्यपाल ने धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए थे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. इस पर समाज को विचार करना चाहिए. वहीं, कोटा में एक दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं होनी चाहिए. यह नैतिक और आध्यात्मिक प्रगति के लिए भी जरूरी है. इतिहास भूलोगे तो भूगोल भी भूल जाओगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here