लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने दस दिवसीय प्रवास पर कोटा संसदीय क्षेत्र में है। गुरुवार को उन्होंने अपने आवास पर शहीद वीरांगनाओं के साथ भाई दूज का त्योहार मनाया। पुलवामा शहीद हेमराज मीणा और कौशल रावत की वीरांगनाओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का टीका किया और मिठाई खिलाई।
इस दौरान ओम बिरला ने वीरांगनाओं से काफी देर तक बात की और उनकी कुशल क्षेम पूछी। शहीद हेमराज मीणा वीरांगना मधुबाला और शहीद कौशल रावत वीरांगना ममता रावत के साथ के साथ बातचीत कर उन्होंने उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना।

साथ ही दोनों को समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया। बतादें कि लोकसभा अध्यक्ष बिरला बीते कई साल से वीरांगनाओं के साथ रक्षाबंधन और भाई दूज का त्योहार मनाते आ रहे हैं। इस परंपरा को उन्होंने इस बार भी निभाया।