राजस्थान में हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा में नकल करने के मामले में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है. चार एलडीसी उम्मीदवारों को हिरासत में लिया गया है, जो ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके नकल कर रहे थे. नागौर, बीकानेर सहित नौ जिलों में एक साथ छापेमारी की गई है. गिरफ्तार आरोपी पोरव कालेर से पूछताछ में खजवाना निवासी बिरबल जाखड़, सुरेश, विभिषण और रामलाल का नाम सामने आया है. एसओजी ने इन आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है.