मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का सड़क संबंधी बयान इन दिनों सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रदेश में खराब सड़कों और गड्ढों को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने टिप्पणी की कि “जब तक सड़कें रहेंगी, गड्ढे भी होते रहेंगे।” उन्होंने कहा कि अब तक ऐसी कोई तकनीक विकसित नहीं हुई है जो सड़कों को पूरी तरह गड्ढा-मुक्त बना सके।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में लगभग हर राज्य में सड़कों पर गड्ढे दिखाई देते हैं। उन्होंने दावा किया कि देश की सबसे बेहतरीन सड़कों पर भी यह समस्या सामने आती है। उन्होंने इसके पीछे भारी बारिश और अत्यधिक ट्रैफिक को कारण बताया।
हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि सड़कों की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि गड्ढे होने चाहिए, लेकिन तकनीकी सीमाओं और मौसमीय परिस्थितियों के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है। हमें समाधान खोजकर सड़कों को जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाना होगा और इसी दिशा में विभाग कार्य कर रहा है।
बजट और योजना की सीमाएं
वायरल हुए एक वीडियो में लीला साहू नामक युवक ने सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर सवाल उठाए थे, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने से ही किसी स्थान पर तुरंत सड़क निर्माण शुरू नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोक निर्माण विभाग का बजट सीमित है और सभी कार्य निर्धारित योजनाओं और प्राथमिकताओं के अनुसार ही किए जाते हैं।
मंत्री राकेश सिंह ने यह भी बताया कि आने वाले समय में सड़क सुधार से जुड़ी कई बड़ी योजनाएं प्रस्तावित हैं और विभाग उसी दिशा में काम कर रहा है।