राकेश टिकैत ने कांग्रेसी सांसद अधीर रंजन चौधरी का किया बचाव

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को अलीगढ़ में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति पर विवादित टिप्पणी के सवाल पर कहा कि उन्होंने जानबूझकर नहीं कहा। उन्होंने हिंदी में बोलने की कोशिश की। उनसे गलती हुई, जिसे उन्होंने स्वीकार किया है।

अधीर ने गलती मान ली, अब क्या चाहती है भाजपा
टिकैत ने कहा कि भाजपा सदन नहीं चलने देगी। जिस तरह से एक विपक्षी नेता के साथ अभद्रता की गई है, वह ठीक नहीं है। जिस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हुआ वो भी ठीक नहीं है। कोई शब्द मुंह से निकल गया और कहने वाले ने गलती मान ली, अब भाजपा क्या चाहती है।

बात को बढ़ाना गलत, विकास कार्यों पर ध्यान दें

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी यह भी कह रहे हैं कि मैं राष्ट्रपति से मिलकर भी मांफी मांगूंगा, अब भाजपा क्या चाहती है, इस बात को बढ़ाना गलत है। भाजपा को विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here