रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दास ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वे आइसोलेशन से भी काम करना जारी रखेंगे. आरबीआई का काम सामान्य रूप से चलेगा.
शक्तिकांत दास ने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरी COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक महसूस कर रहा हैं. हाल के दिनों में संपर्क में आने वाले लोग सावधान रहें. मैं आइसोलेशन से काम करना जारी रखूंगा. आरबीआई में काम सामान्य रूप से चलेगा. मैं सभी डिप्ट गर्वनर और अधिकारियों से वीडियो कॉल और फोन से संपर्क में हूं.”