दौसा में सड़क हादसा: ट्रेलर का हुक टूटने से कार से टक्कर, 5 की मौत

दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब एक ट्रेलर सिकंदरा से दौसा की ओर जा रहा था, और नेशनल हाईवे 21 पर कैलाई गांव के पास उसका हुक अचानक टूट गया। हुक टूटने के कारण ट्रेलर दो भागों में बंट गया। इसका आगे वाला हिस्सा नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर पर चढ़ गया, उसी समय दौसा की तरफ से महुआ की ओर जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार उससे टकरा गई।

कार में सवार लोग जयपुर से प्रतियोगी परीक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दौसा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में तीनों ने दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान यादराम मीणा (भजेड़ा), मोनिका मीणा (खोहरी), अर्चना मीणा (भजेड़ा), वेदिका मीणा (खोहरी) और मुकेश महावर (भजेड़ा) के रूप में हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस ने कड़ी मेहनत से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। सभी मृतक करौली और महुआ क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से थे।

हादसे के कारण शोक की लहर फैल गई है और मृतकों के गांवों में मातम पसरा हुआ है। परिजन गमगीन हैं। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, महुआ के लाइब्रेरी संचालक यादराम मीणा अपने परिचितों को BA की परीक्षा दिलाने जयपुर गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतकों में चार परीक्षार्थी और लाइब्रेरी संचालक शामिल हैं, जिनका संबंध भजेड़ा, खोजपुरी करौली और खोहरी महुआ के गांवों से था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here