दिल्ली में सड़क हादसा: वित्त मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर नवजोत सिंह की मौत

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर पद पर कार्यरत नवजोत सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर लौट रहे थे। घटना धौला कुआं इलाके में पिलर नंबर 57 से राजा गार्डन की ओर जाते हुए हुई। पुलिस ने उनकी पहचान कर परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद परिवारजन मौके पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवजोत सिंह की मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार BMW कार ने टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गंभीर रूप से घायल नवजोत सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज चल रहा है।

चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल की बजाय करीब 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल ले जाया गया। वहीं पुलिस ने हादसे में शामिल BMW कार जब्त कर ली है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के वक्त वाहन कौन चला रहा था।

पुलिस के मुताबिक, हादसे की सूचना पीसीआर को कई कॉल्स के जरिए मिली थी। कॉल करने वालों ने बताया कि धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर भारी जाम लग गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां क्षतिग्रस्त BMW और एक मोटरसाइकिल मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक महिला कार चला रही थी और उसी ने टक्कर मारी।

हादसे के बाद आरोपी दंपती ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। बताया जा रहा है कि इस जोड़े को भी चोटें आई हैं और वे गुरुग्राम के रहने वाले हैं।

नवजोत सिंह हरी नगर के निवासी थे और वित्त मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। उनकी पत्नी अब भी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here