बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की बुनियादी ढांचे को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग लगातार सक्रिय है। इसी प्रयास के तहत मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पटना जिले में 37,573.88 लाख रुपये की महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए बताया कि ये परियोजनाएं राज्य के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।
पुनपुन नदी पर नया केबल सस्पेंशन पुल
मंत्री ने बताया कि पुनपुन पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला के समानांतर रेलवे पुल के पास पुनपुन नदी पर बचाव कार्य सहित केबल सस्पेंशन पुल का निर्माण 8,299.48 लाख रुपये की स्वीकृति के साथ किया जाएगा। पुल की लंबाई 320 मीटर और चौड़ाई 11.50 मीटर होगी, जबकि दोनों ओर के पहुंच मार्ग की लंबाई 115 मीटर निर्धारित की गई है। पुल के बन जाने से पैदल यात्रियों और चार पहिया वाहनों दोनों के लिए आवागमन आसान होगा, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।
पटना में फ्लाईओवर मार्ग को जोड़ने के लिए परियोजना
मंत्री ने आगे बताया कि पटना शहर के व्यस्ततम मार्ग मीठापुर फ्लाईओवर से चिरैयाटांड फ्लाईओवर तक सड़क जोड़ने के लिए 29,274.4 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है। भारी यातायात दबाव को देखते हुए निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।
दो लेन एलिवेटेड रोटरी का निर्माण
प्रथम चरण में मीठापुर आरओबी रैम्प के दोनों ओर दो लेन वाली एलिवेटेड रोटरी और आर्म-1 (मीठापुर बाईपास की ओर) का निर्माण किया जाएगा। द्वितीय चरण में आर्म-2 (एलिवेटेड रोटरी से चिरैयाटांड फ्लाईओवर तक) का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।